एनएमडीसी प्लांट में लगी आग, करोड़ों का नुकसान, कन्वेयर बेल्ट क्षतिग्रस्त होने से लोडिंग प्रभावित

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। जगदलपुर के बचेली स्थित एनएमडीसी प्लांट में रविवार को आग लग गई। इसके चलते कन्वेयर बेल्ट क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि हादसे में प्लांट को करोड़ों का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद ट्रेनों में माल लोडिंग बंद हो गई है। गनीमत रही कि वहां मौजूद कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, बचेली के एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट में दोपहर को रेक लोडिंग फाइनोर रोलर के पास वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान उसकी चिंगारी से आग भड़क गई और उसने कन्वेयर बेल्ट को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते 15 से 20 मीटर बेल्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते देख कर्मचारियों और अफसरों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद से एनएमडीसी 4 से 5 दिन ट्रेन में माल लोडिंग नहीं करा पाएगा।