बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश की भाजपा सरकार वर्तमान में अडानी के पक्ष में जिस तरह से घोर पूंजीवाद नीति अपनाई हुई है, जिस तरह से देश के एसबीआई और एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को निवेश करने में मजबूर कर रही है सार्वजनिक संस्थानों को बेचा जा रहा है इसके कारण करोड़ों गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने अपने बचत का जोखिम आ खड़ा हुआ है।

धरना प्रदर्शन में शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नपा बेमेतरा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश वर्मा, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक दुबे जोगिंदर छाबड़ा, प्रशांत तिवारी, शंकर चौहान, जनता साहू, चंद्र कुमार सीतलानी, बहाल वर्मा, नंद साहू, हितेंद्र साहू, हरीश साहू, सुनील नामदेव, राजेंद्र वर्मा, मोहित वर्मा, भुनेश्वर वर्मा, अजय सेन, रूबी सलूजा, खूबचंद, गुमेश चौहान सहित कांग्रेस जन शामिल रहे।

