राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। जिले के डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत मोहारा पुलिस चौकी के ग्राम करेला में बीते 21 फरवरी को हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अज्ञात आरोपी ने युवक योगेश यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मामले की जांच साइबर टीम और थाने की टीम द्वारा जांच की जा रही थी जिसमें शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने अंधे कत्ल की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या का कारण ग्राम करेला में स्थित मां भवानी मंदिर के पार्किंग विवाद को लेकर सामने आया है। मृतक योगेश यादव (28 वर्ष) और उसके पड़ोसी डुमेश यादव (23 वर्ष) के बीच पुराना विवाद चल रहा था। रंजिश वश मृतक के पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक डुमेश यादव द्वारा लगातार उसकी दिनचर्या की रेकी की जा रही थी। अकेला पा कर आरोपी डुमेश ने मृतक योगेश पर उसके ही घर के पीछे स्थित तालाब के पास कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमे योगेश यादव की मौत हो गई थी।
डोंगरगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि 21 फरवरी को करेला भवानी ग्राम से पुलिस को सूचना मिली कि युवक योगेश यादव घर के पीछे चित अवस्था में पड़ा हुआ है। करेला भवानी मंदिर में पार्किंग को लेकर आरोपी डुमेश यादव और मृतक योगेश यादव की लड़ाई हुई थी जिसको लेकर आरोपी रंजिश रखता था। घटना के दिन आरोपी गांव में ही था आरोपी द्वारा मृतक की दिनचर्या पर नजर रखी जा रही थी। वहीं मौका पाकर शौच के लिए तालाब के पास गए मृतक की आरोपी द्वारा कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर वहां से फरार हो गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
