दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नाक की व्याधि से परेशान ग्राम सांकरा निवासी गंगाराम को जिला अस्पताल की सर्जिकल टीम ने राहत पहुंचाने में सफलता हासिल की है। गंगा राम पिछले चार सालों से नाक की समस्या से परेशान थे। इसके चलते उन्हें नाक में भारीपन, नाक बंद रहने, नाम से खून आने की समस्या से जूझ रहे थे। अपनी इस समस्या को लेकर जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचे, जहां जांच के बाद नाक में फंगल इंफेक्शन बताया गया, जिसे राइनोस्पोरिडियोसिस भी कहा जाता है।
जिला अस्पताल की डॉ. रेणु तिवारी ने बताया कि इस प्रकार के फंगल इंफेक्शन गंदे तालाब के पानी में नहाने से होता है। फंगल इंफेक्शन में व्यक्ति के नाक में एक खून का मस्सा बन जाता है, जिसके फटने से खून बहने लगता है। इसके फैलने का खतरा बहुत होता है। इसलिए इसे तुरंत ऑपरेशन कर निकाला जाता है। इस ऑपरेशन में चंदूलाल मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत एवं डॉ. बसंत चौरसिया द्वारा गंगा राम का सफल ऑपरेशन किया गया और आज मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
मेडिकल टीम में सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश शर्मा एवं मेडिकल स्टॉफ मयूरी, शिबेन, रमेश, शाइनी एंड भागीरथी, जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन, प्रशांत डोंगावकर ने भी सहयोग प्रदान किया।
