नशे का कारोबार : पुलिस की गिरफ्त में आया युवक, 12366 रुपए की नशीली दवाएं बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहरी क्षेत्र में जारी नशे के कारोबार के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता मिली है। सीएसपी दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल के मार्गदर्शन में पुलिस ने युवाओं के नशे में उपयोग आने वाली दवा उपलब्ध कराने वाले युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जे से 12366 रुपए कीमत की नशीली दवा की टेबलेट बरामद की गई है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सीएसपी बैंकर वैभव रमणलाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश नगर स्थित राइस मिल के पास एक युवक नशे के कारोबार में संलिप्त है। युवक अवैध रूप से नशे में उपयोग की जाने वाली दवाओं को अपने कब्जे में रखा है और युवाओं को मुहैया करा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपने तंत्र को सक्रीय किया और मोहन नगर पुलिस स्टाफ तथा सिविल टीम द्वारा युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

गिरफ्त आए कैलाश नगर निवासी सुशांत हलदर (32 वर्ष) के पास से पुलिस ने 10 पैकेट स्पासमो तथा 2 पैकेट स्पाकोर वान प्लस टेबलेट बरामद की गई। जब्त टेबलेट का बाजार मूल्य 12366 रुपए आंका गया है। वहीं युवक के पास से दवा को बिक्री कर हासिल की गई रकम 620 रुपए नगदी रकम जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(8) तथा 27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।