बुजुर्गों की शारीरिक समस्या का निराकरण करने हुआ संभाग स्तरीय सम्मेलन, 10000 वरिष्ठ नागरिकों को की गई छड़ी वितरित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु संभाग स्तरीय समारोह का आज समापन हुआ। पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में दुर्ग संभाग के सभी 7 जिलों के बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण व मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अरुण वोरा, विधायक दुर्ग शहर एवं अध्यक्ष छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पाेरेशन छ.ग. शासन एवं धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर निगम दुर्ग द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकजनों का शारीरिक, नेत्र, कान, नाक गला व नकली दांत आदि परीक्षण व साथ ही सामान्य चेकअप आदि का परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। जिसमें सभी वरिष्ठजन स्वास्थ्य लाभ लिये उक्त सामारोह में उपस्थित लगभग 10350 वरिष्ठ नागरिको को तत्काल छडी वितरण किया गया। इस अवसर पर शालिनी रिवेन्द्र यादव, अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग, आर.एन. वर्मा, उपाध्यक्ष, पिछडा वर्ग आयोग एवं केबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त, देवेन्द्र देशमुख, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, छामित गायकवाड, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, रत्ना नारमदेव एल्डरमेन, नगर पालिक निगम दुर्ग, कमल रुगंटा, समाजसेवी एवं सदस्य माता-पिता भरण पोषण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

साथ ही धर्मेन्द्र कुमार साहू, उपसंचालक, समाज कल्याण संचालनालय माना केम्प रायपुर, कमलेश कुमार पटेल, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग, जन्तराम ठाकुर, विनय कुमार तिवारी, अरूण कुमार वर्मा, सोहन लाल बजार, स्वास्थ्य विभाग दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़ एवं सी.एम. मेडिकल कॉलेज कचान्दूर दुर्ग से आए हुए समस्त विशेषज्ञ डॉक्टर व उनकी टीम एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थिति रहें।