नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर चार महीने पर 2000 रुपये की किस्त जारी की जाती है, यानी कि हर साल 6 हजार की रकम दी जाती है.केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत अभी तक 12वीं किस्त हर पात्र किसानों को दी जा चुकी है और अब 13वीं किस्त (PM Kisan Scheme 13th Installment) जारी होने वाली है.
अगर आप इस योजना के तहत पात्र हैं और फिर भी आपको इसका लाभ नहीं मिल रहा है तो आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. हालांकि ये योजना सभी किसानों को नहीं दी जाती है. बिहार एग्रीकल्चर विभाग की वेबसाइट के मुताबिक कुछ ऐसे किसान हैं, जिनकों इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.