कसाई मोहल्ला पहुंची छावनी पुलिस 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार, रकम 31 हजार जप्त

भिलाई  । थाना छावनी क्षेत्र में कसाई मोहल्ला में अवैध रूप से सट्टा लिखने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छावनी पुलिस के द्वारा 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से करीब ₹31000 नगद जप्त किए गए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि थाना छावनी क्षेत्र में अवैध सट्टा एवं जुआ खिलाने वालो के विरूद्ध अभियान कार्यवाही के दौरान आज अवैध रूप से सटटा खिलाने वाले मो. आसिफ के ठिकाने नहर किनारे कसाई मोहल्ला में रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी मो. आसिफ, सबरजीत कुमार एवं दिलीप कुमार अवैध रूप से हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुये पकड़े गये जिनसे पृथक पृथक 08 एवं 07 नग जुमला 12 नग सटटा पटटी एवं कुल जुमला रकम 29430 रूपये जप्त किया गया।

वही से कुछ दूरी पर मो. तौफिक के ठिकाने नहर किनारे कसाई मोहल्ला कैम्प 02 में रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी मो. तौफिक एवं ईमामुददीन अवैध रूप से हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुये पकड़े गये जिनसे पृथक पृथक 06 एवं 03 नग जुमला 09 नग सटटा पटटी एवं कुल जुमला रकम 2300 रूपये जप्त किया गया। आरोपियो से कुल जुमला नगदी रकम 31730 रूपये जप्त किया गया। एवं आरोपियो के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।

गिरफतार आरोपी का नाम

मो आसिफ पिता मो. रऊफ उम्र 36 वर्ष पता कैम्प 02 गुरूद्वारा के पास भिलाई
सबरजीत कुमार पिता संजय कुमार चौधरी उम्र 19 साल साकिन हा बोर्ड फौजी नगर थाना जामुल
दिलीप कुमार पिता शेर सिंह देवांगन उम्र 30 साल साकिन सेक्टर 11 सोनियां गांधी नगर जोन 01 खुर्सीपार
4 मो. तौफिक पिता अब्दुल लतीफ उम्र 40 साल पता मिलन चौक कैम्प 02
5 मो. इमामुददीन पिता कमरूददीन उम्र 24 साल साकिन अटल आवास क्वा नं 13 कुरूद थाना जामुल