सेंट्रल स्कूल में छात्रा से गंदी हरकत, मामले पर पर्दा डालने के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार

रायपुर के सेंट्रल स्कूल में मासूम छात्रा के साथ तीन नाबालिग छात्रों द्वारा की गई गंदी हरकत के मामले में खमतराई पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई किए जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने इस मामले पर पर्दा डालने का प्रयास करने के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। मामले के आरोपी तीनों छात्र पूर्व में ही बाल संप्रेक्षण गृह भेजे जा चुकें है।

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मासूम के साथ घृणित हरकत किए जाने का यह मामला 20 अगस्त को सामने आया था। रायुपर के सेंट्रल स्कूल के तीन नाबालिग छात्रों ने स्कूल की ही एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। मामला उजागर होने पर स्कूल प्रिंसिपल पी.एस. अहिरे ने इसकी जानकारी तत्काल प्रशासनिक व पुलिस स्तर पर देने की बजाए स्वयं ही इसकी जांच प्रारंभ कर दी थी। प्रिंसिपल की इस हरकत को मामले पर पर्दा डालने का प्रयास माना जा रहा है। मामले में खमतराई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पी.एस. अहिरे आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजे जाने की जानकारी मिली है।