गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पंचायत सचिवों पर की गई निलंबन की कार्रवाई का विरोध जिला पंचायत सचिव संघ ने किया है। इस संबंध में संगठन ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंप कर निलंबन को वापस लिए जाने की मांग की है। इसके अलावा सचिवों के बेवजह किए गए स्थानांतरणों पर भी संगठन ने नाराजगी जाहिर की है। संगठन ने एक सप्ताह में समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कलमबंद हडताल की चेतावनी दी है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गिरदावरी कार्य में अनुपस्थिति के मद्देनजर पंचायत सचिवों के निलंबन की कार्रवाई को जिला पंचायत सचिव संघ ने अनुचित बताया है। संगठन का कहना है कि निलंबन की कर्रावाई एकतरफा की गई है। इस संबंध में न तो सचिवों को नोटिस जारी किया गया और न ही उन्हें इस कार्रवाई से अवगत कराया गया। इसके अलावा संगठन ने ज्ञापन सौंप कर उन पंचायत सचिवों के स्थानांतरण पर नाराजगी जाहिर की है, जिनके खिलाफ न तो कोई शिकायत थी और न हीं उन्होनें स्थानांतरण की मांग की थी। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के पंचायत सचिवों के स्थानांतरण पर नगरीय निकाय चुनाव तक रोक लगाई जाए। संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु चंद्राकर व सचिव तोजनारायण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में सचिवों की वेतन तथा एरियर्स संबंधी विसंगतियों को भी शीघ्र करने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह की अवधि में समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कलमबंद हड़ताल की जाएगी।