
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अमलेश्वर के समृद्धि ज्वेलरी शाप में हुई लूट व हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गया (बिहार) भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों का उद्देश्य लूट की बजाय दुकान संचालक सुरेंद्र सोनी की हत्या का था। वारदात को अंजाम दिलाने में सुरेंद्र के रिश्तेदार की भूमिका रही।
बता दें कि कल गुरुवार की दोपहर अमलेश्वर के तिरंगा चौक पर स्थित समृद्धि ज्वेलरी शाप में लूट व हत्या की वारदात को दो आरोपियों ने अंजाम दिया था। आरोपियों ने ज्वेलरी शाप संचालक सुरेंद्र सोनी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। जिससे उनकी मौत हो गई थी। आरोपी मौके से सोने जेवरात लेकर फरार हो गए थे।
मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पड़ताल प्रारंभ की थी। पडताल के दौरान बीती शाम ही आरोपियों की झारखंड पासिंग बाइक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया था। वहीं कुरूद के पास आरोपी एक कार में सवार नजर आए थे। आरोपियों के बीहार व उत्तर प्रदेश से लिंक मिलने पर पुलिस टीम को रवाना किया गया और बनारस के पास दबोच लिया गया। पुलिस गिरफ्त में आए चार आरोपियों में से तीन बीहार और एक उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपियों के कब्जें से लूट की गई रकम के साथ जेवरात जब्त कर लिए है। पुलिस टीम आरोपी सौरभ कुमार सिंह (24 वर्ष) निवासी ग्राम दंडीबाग थाना गया जिला गया, अभय कुमार भारती उर्फ बाबू (18 वर्ष) निवासी बामणिया थाना धानापुर जिला चंदौली, आलोक कुमार यादव (18 वर्ष) ग्राम पहलेजा सापुदियारा थाना सोनपुर छपरा तथा अभिषेक कुमार झा निवासी ग्राम रजला जिला मुजफ्फरपुर को लेकर दुर्ग आ रही। आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ अन्य खुलासे भी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
