एयरफोर्स जवान ने किया सुसाइड : लिखा मेरे ससुराल वालों को मत बुलाना, अधिकारियों को न दें सुसाइड की जानकारी

जयपुर (राजस्थान)। जम्मू में तैनात एयरफोर्स जवान ने राजस्थान में सुसाइड कर लिया। वह एक दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। 50 रुपए के स्टांप पर उसने सुसाइड नोट भी लिखा है। उसमें स्पष्ट लिखा है- एयरफोर्स की नौकरी सम्मान की नौकरी है, लेकिन मैं सुसाइड जैसा कायरता पूर्ण कार्य कर रहा हूं। इसलिए मेरे अधिकारियों को यह बताया जाए कि मुझे सांप ने डंस लिया, न कि मैंने सुसाइड किया है। मामला सिरोही के कालंद्री कस्बे का है।

कालंद्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि कस्बे की बैजनाथ कॉलोनी निवासी CPL निर्मल कुमार (30) पुत्र वीसाराम मेघवाल ने 2011 में एयरफोर्स जॉइन की थी। वर्तमान में वह जम्मू में तैनात थे। वह लीव लेकर 2 अक्टूबर को घर आए थे। उन्होंने सोमवार सुबह करीब 11 बजे कमरे में फंदा लगा लिया। मां कमरे में गई तो फंदे पर झूलता हुआ देखा। मां के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए। उन्होंने निर्मल कुमार को फंदे से नीचे उतारा। उन्हें कालंद्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हॉस्पिटल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कालंद्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद हॉस्पिटल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। परिवार वालों ने बताया कि निर्मल के भाई के अहमदाबाद से आने के बाद सोमवार देर रात करीब 11 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले की सूचना जम्मू एयरफोर्स के अधिकारियों को दी।

पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जवान की अंतिम इच्छा के अनुसार उसे पचरंगी साफा पहनाया गया। माउंट आबू एयरफोर्स के अधिकारी अनिल कुमार टीम के साथ निर्मल कुमार के घर पहुंचे तथा राजकीय सम्मान के साथ उनकी शवयात्रा निकाली गई। एयरफोर्स के जवानों ने श्मशान में सलामी दी, उसके बाद अंत्येष्टि की गई।

निर्मल कुमार ने 50 रुपए के स्टांप पेपर पर सुसाइड नोट में लिखा है- एयरफोर्स में सम्मान की नौकरी होती है, जिससे मैं बहुत खुश हूं। फिर भी मैं कायरता पूर्ण कार्य कर रहा हूं। मैंने सुसाइड करने के लिए ही 1 दिन की छुट्टी ली और घर आया। मेरे अधिकारियों को यह बताया जाए कि मुझे सांप ने डंस लिया है, न कि मैंने सुसाइड किया है। मेरे ससुराल से किसी को भी मत बुलाना। मेरे खाते में काफी पैसा है। जब भी जरूरत पड़े निकाल लेना। सुसाइड नोट के साथ ही एक डायरी भी मिली है, जिसमें निर्मल ने अपनी दैनिक दिनचर्या लिखी है।
निर्मल कुमार के दादा मोती लाल रेवदर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1967 में सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी (SWT) से विधायक रह चुके हैं। इस मामले में निर्मल के बड़े भाई सतपाल पुत्र वीसाराम मेघवाल ने कालंद्री थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में उसकी पत्नी के ऊपर आरोप लगाए गए हैं।
रिपोर्ट में बताया कि निर्मल की पत्नी और ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इसके चलते निर्मल ने सुसाइड किया है। निर्मल कुमार की शादी वर्ष 2019 में शिवगंज निवासी हेमलता के साथ हुई थी। हेमलता निर्मल कुमार के साथ जम्मू में रहती थी। एक महीने पहले निर्मल कुमार अपनी पत्नी हेमलता को उसके मायके शिवगंज छोड़ गए थे। उनके अभी कोई बच्चा नहीं है।