दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ट्वीन सिटी के गैर जिम्मेदार नागरिकों और बदमाशों को सबक देने जिले के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव स्वंय देर रात सड़कों पर निकले। उन्होंने दल-बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान देर रात तक अनावश्यक घूमने वालों को समझाइश दी। साथ वाहनों की सघन जांच की। तेज आवाज वालें साइलेंसर लगाकर, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं देर रात तक संचालित होने वाले 4 बारों का पंचनामा तैयार किया गया।
इससे पहले एसपी डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा एवं एएसपी सिटी संजय ध्रुव व शहरी क्षेत्र के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों के अभियान के संबंध में चौकी स्मृति नगर में मीटिंग ली गई। मीटिंग पश्चात समस्त अधिकारियों एवं 100 से अधिक जवानों के द्वारा 25 से अधिक गाड़ियों में शहर को सुरक्षित एवं अपराध मुक्त बनाने की दिशा में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं एसपी कर रहे थे। वह स्मृति नगर थाना क्षेत्र की गलियों, मोहल्लों, रिहायशी कॉलोनी से होते हुए मॉल चौक पहुंचे। फ्लैग मार्च के दौरान खुले हुए दुकानों पर खुले होने का कारण पूछा गया, कारण संतोषजनक नहीं होने पर कार्यवाही हेतु नगर पालिका निगम को अलग से पत्र लिखा गया। क्षेत्र में फ़्लैग मार्च के माध्यम से आपराधिक तत्वों में ख़ौफ़ एवं आमजन में सुरक्षा का बोध आ सके व विज़ूअल पुलिसिंग का उदाहरण पेश करने के संबंध में यह अभियान लगातार जारी है ।
इसी दौरान शहर के सभी बारो को चेक किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान अधिक देर तक खुले रहने वाले बारो में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी किया गया। इस संबंध में कुल 4 बार पर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए उन्हें बंद करवाया गया। जिसमें प्रिंस बार, ऋषि बार, एवं गोल्डन बार* शामिल है।
इसके उपरान्त एसपी के नेतृत्व में मॉल चौक स्मृति नगर में फ्लैग मार्च करते हुए पहुँचकर भिलाई के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरने वाले समस्त प्रकार के वाहनो की चेकिंग रात्रि 1 बजे तक की गई। 100 से अधिक जवानों ने नाकेबंदी लगाकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की।
