सड़क किनारे पैदल टहलती महिलाओं से चेन झपटने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 3 सोने की चेन बरामद

भिलाई (छत्तीसगढ़)। सड़क किनारे टहलती महिलाओं को टारगेट कर उनकी चेन झपटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। आरोपियों के पास से लूट की गई तीन सोने की चेन के साथ वारदात में प्रयुक्त दो दुपहिया जब्त किए गए हैं। आरोपी स्कूटर से घूम-घमकर महिलाओं को निशाना बनाते थे। उनकी चेन लूटकर या छीनकर फरार हो जाते हैं। एक दिन पहले भी इन्होंने भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी।

लगातार मिल रही झपटमारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वारदात स्थलों के सीसीटीवी को खंगालना प्रारंभ किया। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान पुख्ता की गई। जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी रवि गुप्ता साहू एवं महेश यादव को घेराबंदी कर पावर हाऊस के पास पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आज से करीब 06 माह पूर्व सेक्टर 02 सड़क 06 के पास में अपनी जुपिटर गाड़ी में दोनो घूमते हुये सड़क पर टहल रही, महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भागने तथा करीब 01 माह पूर्व भिलाई होटल डीपीएस चौक के पास दोनो मिलकर जुपिटर गाड़ी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूट लिया जाने का खुलासा किया।

वहीं कल मंगलवार 6 सितंबर को पदुमनगर भिलाई 03 में दोनों मिलकर एक्टीवा स्कूटर में घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले सोने की चैन को लूटना जिसे अपने घर में रखना बताया। जिससे आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से पृथक – पृथक 03 नग सोने की चैन घटना में प्रयुक्त 01 जुपिटर स्कूटर तथा 01 एक्टिवा स्कूटर बरामद कर जप्त किया गया । अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानो से की जा रही है ।