नई दिल्ली। झारखंड में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के चलते विधायकों को ‘तोड़े जाने’ की आशंका बढ़ रही है। ऐसे में सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के विधायक एयरपोर्ट पहुंचे हैं, जहां से इन्हें छत्तीसगढ़ के रायपुर ले जाए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि झारखंड इस समय सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने राज्य के सीएम हेमंत सोरेन को लाभ के पद मामले में विधानसभा से अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
सूत्रों ने बताया कि सोरेन की पार्टी ने आशंका जताई है कि बीजपी मौजूदा संकट का फायदा उठा सकती है और चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने के लिए सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को ‘लुभाने’ की कोशिश कर सकती है। मंगलवार दोपहर विधायकों को दो बसों में सोरेन के आवास से निकलकर रांची एयरपोर्ट की ओर जाते हुए देखा गया। सूत्रों ने यह भी बताया कि विधायकों को रायपुर ले जाने के लिए फ्लाइट बुक की गई है।
