आप का दावा दिल्ली में भाजपा का आपरेशन लोट्स फेल, बैठक में 62 में से मौजूद रहे 53 विधायक

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोट्स फेल हो गया है। पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेशन लोट्स को फेल कर दिया है। यह दावा आप के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई पार्टी के विधायकों की बैठक में 62 में से 53 विधायक मौजूद थे। वो आप विधायकों की एक बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि बैठक में शामिल 12 विधायकों ने बताया कि उनसे बीजेपी के किसी न किसी व्यक्ति ने संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि विधायकों को आम आदमी पार्टी तोड़कर बीजेपी में शामिल होने को कहा गया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी विधायकों ने कहा है कि वो अपने अंतिम सांस तक अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार स्थिर है और उस पर कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि विधायकों की इस बैठक में पार्टी से 62 में से 53 विधायक मौजूद थे।उन्होंने बताया कि आप के विधायक और स्पीकर रामनिवास गोयल देश से बाहर हैं, जबकि मनीष सिसोदिया हिमाचल के दौरे पर हैं। उन्होंने बताया कि विधायक विनय मिश्र, दीनेश मोहनिया, मुकेश अहलावत, गुलाब सिंह यादव, शिवचरण गोयल और अमानत से अरविंद केजरीवाल ने फोन पर बात की।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी गुरुवार सुबह से यह कह रही थी कि आप के विधायक उसके संपर्क में नहीं हैं। आप के विधायक उसके पास नहीं आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल कह रहे  हैं कि सभी विधायकों को मेरे घर बुलाओ तो मुझे यकीन आएगा, भारद्वाज ने इसे अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अफवाह फैलाकर एक चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।

आप के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की नजर आप के 40 विधायकों पर थी। वो उनको पार्टी से तोड़ना चाहती थी। उन्होंने जानना चाहा कि 40 विधायकों को 20-20 करोड़ की दर से दिया जाने वाला 800 करोड़ रुपया बीजेपी के पास कहां से आया। उन्होंने इस पैसे को यह कालाधन बताते हुए जानना चाहा कि बीजेपी ने इसे कहां छिपाकर रखा है। उन्होंने पूछा कि क्या ईडी और सबीआई इस पैसे को ढूंढेगी।