दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम में नव नियुक्त कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने आज सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रभारी आयुक्त आशीष देवांगन ने उन्हें चार्ज सौंपा। इस मौके पर निगम के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

पदभार संभालने के बाद कमीश्नर सर्वे ने विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से सौजन्य मुलाकात की है। इस दौरान एमआईसी के प्रभारी अब्दुल गनी भी उपस्थित थे।
इसी दौरान उन्होंने निगम के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का मौका निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों से दुर्ग निगम क्षेत्र में जारी विकास कार्यों पर चर्चा की। निगम कमिश्नर ने में इन्टेक वैल, पुलगॉव डायवर्सन निर्माण, गौठान, पुलगॉव, शंकर नाला, गौरव पथ, जेल रोड, जे० आर० डी० स्कूल, दीपक नगर (आत्मानंद) स्कूल, ठगड़ा बाध, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन योजना आदि पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विभागीय कार्यालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं और कार्यों की प्रकरणों और फाइलों को लंबित नहीं रखने की हिदायत भी दी।
