चीफ जस्टिस गोस्वामी का दुर्ग न्यायालय आगमन, कहा जिला न्यायालय परिसर जल्द होगा समस्याओं से मुक्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) अरुप कुमार गोस्वामी का आज शनिवार को दुर्ग न्यायालय आगमन हुआ। आगमन पश्चात चीफ जस्टिस ने न्यायायिक अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं के साथ पृथक-पृथक चर्चा की। अधिवक्ताओं से चर्चा के दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर में व्याप्त समस्याओं का जल्द निराकृत किए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे स्वयं यहां 3 माह बाद आकर वास्तविकता का अवलोकन करेंगे।
दुर्ग प्रवास के दौरान चीफ जस्टिस गोस्वामी ने न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर अधिवक्ताओं से समस्याओं की जानकारी ली। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नीता जैन सचिव रविशंकर सिंह सहित तमाम पदाधिकारियो ने मुख्य न्यायाधीश को पूरे न्यायालय परिसर का दौरा कराया और बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, शौचालय सहित अन्य ज्वलंत समस्याओ से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र निराकृत कराने की मांग की। जिस पर उन्होंने समस्याओं का जल्द उचित निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।

भ्रमण पश्चात अधिवक्ता संघ दुर्ग द्वारा सभागार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम मे शिरकत किए, जहां संघ द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। संघ की अध्यक्षा नीता जैन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। चीफ जस्टिस के साथ रजिस्ट्रार जनरल छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भी उपस्थित थे। उन्होंने 3 माह बाद पुनः दुर्ग आने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव रविशंकर सिंह तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, उपाध्यक्ष सुनीता कसार, सह सचिव कृष्ण राज चंदेल, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव मोनिका सिंह, ग्रंथालय सचिव कुलेश्वर साहू, सदस्य आशीष शुक्ला, अमर जैन, आकाश कश्यप, उमा भारती साहू, चन्द्रकला साहू सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा तथा दानिश परवेज़ द्वारा दी गई।