बदनियत बेटे की हत्या के मामले में मां और छोटा भाई गिरफ्तार, मृतक मां के साथ करता था अश्लील हरकत

भिलाई (छत्तीसगढ़)। ग्राम औंधी के पास से मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसकी मां ने अपने भाई के साथ मिलकर कई थी। मृतक कलयुगी बेटा अपनी मांं के साथ अश्लील छेड़खानी करता था, जिससे परेशान होकर मां ने अपने भाई के साथ मिलकर इस कांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दुर्ग पुलिस को भिलाई-3 थाना अंतर्गत ग्राम औंधी के पास नरथी रोड़ पर एक युवक का शव मिला था। 23 मई को मिले शव की शिनाख्त निरंजन यादव के रूप में हुई थी। शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे और उनमें से खून भी निकाला था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की थी। पतासाजी के लिए मृतक के दोस्तों, आस – पास के अन्य लोगों से बारिकी से पूछताछ किया गया। संदेह के आधार में मृतक की मां एवं छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक निरंजन यादव शराब पीने का आदि था और अपने मां पर गलत नियत रखता था। जिससे मृतक की मां काफी परेशान रहती थी दिनांक 22 मई की रात करीबन 11.00 बजे रात में भी शराब पीकर आया और बोलने लगा कि तुम छोटे भाई की शादी कर दो, मुझे शादी की आश्यकता नही है, मेरे लिये तुम तो हो ही, कहकर छेड़छाड़ करने लगा। जिससे नाराज मां कुलेश्वरी यादव ने मौके पर रखे लोहे के पट्टे से मृतक के सिर में वार किया गया। जिससे मृतक जमीन पर गिर गया तब आरोपी ज्ञानेश्वर यादव आया और मृतक के पैर को पकड़ लिया पुनः सिर, सीना एवं पैर के जांघ में मारकर चोट पहुंचाने से मृतक की मृत्यु हो गई । आरोपियों द्वारा मृतक निरंजन यादव की हत्या करना कबूल करने पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल भी उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ दफा 302, 201, 120(बी) के तहत कार्रवाई की गई है ।
हत्या के इस मामले के खुलासे में पुरानी भिलाई टीआई मनीष शर्मा, एसआई प्रकाश शुक्ला, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, महिला हेड कांस्टेबल सरिता मेश्राम, मंगला गुप्ता, कांस्टेबल संदीप सिंह , कृष्णा सिंह , विजय सिंह , राजेश चन्द्रौल की विशेष भूमिका रही।