रायपुर (छत्तीसगढ़)। रेल मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को एक माह के लिए रदद् किए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया है। मंत्रालय ने 6 प्रमुख ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया है, जिनमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है। रेल मंत्रालय द्वारा लिए गए इस निर्णय को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।
बता दें की रेल मंत्रालय द्वारा 24 अप्रैल से एक माह के लिए छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों का परिचालन रोके जाने की घोषणा की थी। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी और उनके निर्देश पर अपर सचिव द्वारा रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा गया था। जारी पत्र में ट्रेनों के परिचालन को रोके जाने से जनता को होने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए इस निर्णय को तत्काल वापस लिए जाने का आग्रह किया था। वहीं इस निर्णय के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने सड़क की लड़ाई लड़ने का ऐलान भी कर दिया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में मंगलवार को डीआरएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं छत्तीसगढ़ से बिजली व कोयला आपूर्ति पर रोक लगाए जाने की चेतावनी भी दी गई थी। इसीके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से चर्चा कर ट्रेनों को बहाल किए जाने की मांग की थी। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और रेल मंत्रालय ने 6 ट्रेनों को बहाल किए जाने का निर्णय लिया।
इन ट्रेनों को किया गया बहाल
रेल मंत्रालय द्वारा एक माह के रद्द ट्रेनों में सेयछत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद रायपुर सिकंदराबाद को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।
