समोसा की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, युवती से प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण, तीन गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर कोतवाली क्षेत्र के टप्पा तालाब के पास से बरामद युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक समोसा की उसके दोस्तों ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या का कारण मृतक का मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग होना सामने आया है। इस मामले में पुलिस हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस ने बीते दिन मंगलवार को राजीव नगर के टप्पा तालाब के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया था। शव की शिनाख्त शिवपारा निवासी प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा (20 वर्ष) के रूप में हुई थी। मृतक के गले पर चोट के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ कि समोसा सोमवार की रात से घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था। इसी दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मृतक नशे का आदि था और उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस युवती से मिलने सोमवार की रात समोसा चंडी मंदिर के पास गया था। जहां युवकों के आ जाने पर वह भाग गया था। इसकी जानकारी आरोपी बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी ने अपने दोस्तों लल्लन सारथी और मीर सारथी को इसकी जानकारी दी और अपने दोस्तों के साथ बैठकर हत्या की  साजिश रची। रात्रि 02.00 बजे हनुमान मंदिर के पास मिलने की बात पर सभी सहमत होकर रात्रि 01.00 बजे सभी अपने अपने घर चले गये । बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी रात्रि 02.00 बजे के लगभग अपने दोस्त लल्लन और मीर के साथ हनुमान मंदिर के पास बैठे प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा के पास गये। शौच चलने की बात कहकर तालाब के पास लेकर गयें, तालाब पहुंचने के बाद बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी ने मृतक को धक्का मारकर गिरा दिया और मीर सारथी ने मृतक का मुंह दबाकर रखा था। लल्लन सारथी नें उसका हाथ पकड़ा था , तभी बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी ने पीछे से मृतक की गले में पहने चैन को खीचकर गला को दबाकर रखा था । जिससे की मृतक की मौत हो गयी । उसके बाद उसे टप्पा तालाब में धक्का देकर फेंक दिया । और उसके बाद सभी आरोपी अपने अपने घर जाकर सो गए थे।
आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में युवकों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती किए जाने पर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चंडी मंदिर के पीछे मठपारा निवासी आरोपी बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी (19 वर्ष), लल्लन सारथी (19 वर्ष) और मीर सारथी (20 वर्ष) के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।