बेटे को पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दिलाने का झांसा देकर वसूल लिए 4 लाख रुपए, एक महिला के साथ दो पर जुर्म दर्ज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राजनांदगांव जिले में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दिलाने के नाम पर एक अधेड़ ठगी का शिकार हो गया। मामले की आरोपी महिला सहित एक पुरुष ने पुलिस विभाग में अच्छी पहचान होने का झांसा देकर उसे अपना शिकार बनाया और उसके बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपए हडप लिए। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी यशोदा साहू और नागवंशी के खिलाफ धारा 40,506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

जामगांव आर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017-18 में ग्राम बेल्हारी निवासी सनत कुमार शर्मा (56 वर्ष) ने शिकायत की है कि राजनांदगांव में आरक्षक पद के लिए भर्ती निकली थी। उसका बेटा संदीप कुमार शर्मा ने आवेदन किया था। उसी गांव की महिला आरोपी यशोदा पिता रत्तीराम (45 वर्ष) ने आश्वासन दिया कि पैसा खर्च करने पर आरक्षक पद पर नौकरी लगा देगी। पुलिस विभाग का एक बड़ा अधिकारी से पहचान है। उसी के माध्यम से नौकरी लगेगी। उसे बुलाकर सामने बातचीत कर लेंगे। दूसरे दिन नारद प्रसाद नागवंशी पिता सुन्ना राम नागवंशी निवासी 3 बीएन महादेव घाट रोड, रायपुर को बुलाकर मुलाकात कराई।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए ठग नारद प्रसाद नागवंशी ने कहा कि उसकी पहचान मंत्री और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से है। 4 लाख रुपए देने होगें और नौकरी पक्की है। नौकरी नहीं लगती है तो पूरा पैसा ब्याज सहित वापस करने का वादा भी उन्होंने किया था। नोटराइज कराने की बात भी किया। 17 फरवरी 2018 में पार्ट में कुल 4 लाख रुपए उसे दे दिया। न उसके बेटे की नौकरी लगी और न ही उसकी रकम ही वापस मिली। अब आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।