प्रति माह एक लाख रुपये तक कमाने की चाह में गंवा दिए 13 लाख 80 हजार रुपए, अब मामले की जांच कर रही पुलिस

भिलाई (छत्तीसगढ़)। कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए युवक को एक और झटका लगा है। प्रति माह 50 हजार से एक लाख रुपये कमाने की चाह में युवक ने 13 लाख 80 हजार रुपए गंवा दिए। रूपयों का इंतजाम युवक ने अपने घर व मां के जेवरात को गिरवी रख किया था। युवक घर बैठे इस रकम की कमाई कि झांसा डेल्टा ट्रेडिंग एप कंपनी ने दिया था। ठगी का अह्सास होने पर युवक पुलिस की शरण में पहुंचा है। सुपेला पुलिस ने शिकायत के आधार पर दफा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

शिकायतकर्ता सुपेला पांच रास्ता निवासी रवि कुमार साव (24 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि पीछले साल कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगार हो गया है। 2 फरवरी 2022 को उसके मोबाइल पर 9081065919 नम्बर से मैसेज आया। उसी नम्बर पर उसने काल किया। इस नंबर पर मौजूद शिवांश कुमार से ने डेल्टा ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी और झांसा दिया कि घर बैठे हर माह 50 हजार से 1 लाख रुपए काम सकते है। रवि उसकी बात पर भरोसा करते हुए डेल्टा ट्रेडिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड किया। 3 फरवरी 2022 को 50 हजार रुपए डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी के कन्वर्ट अकाउंट में डाल दिया। इसके बाद उसका ट्रेडिंग चालू हो गया। 5 फरवरी 2022 को 3700 रुपए लाभ होने विड्रावल किया। जिससे उसे इस पर विश्वास हो गया। कुछ दिनों बाद एक व्यक्ति ने महावीर पटेल डेल्टा ट्रेडिंग एप की ओर से मोबाइल 9781071957 से कॉल किया गया। कंपनी में रकम इन्वेस्ट करने पर 5 से 7 प्रतिशत का लाभ प्रत्येक दिन होगा। डेल्टा ट्रेडिंग एप कंपनी के पर इन्वेस्ट किया जाएगा। रवि ने भरोषा कर 8 फरवरी 2022 को 5 लाख 60 हजार रुपए डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी के कन्वर्टेड अकाउंट में आरटीजीएस कर दिया।
पुलिस को रवि ने बताया कि डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी की ओर से ठग ने फोन किया कि उसकी पूरी रकम को डुबत खाते में डाल दिया। ठग महावीर पटेल ने फोन पर कहा कि पैसों को वापस पाना चाहते हैं तो 4 लाख 70 हजार रुपए डेल्टा ट्रडिंग कंपनी के कन्वर्टेड अकाउंट में जल्द से जल्द ट्रांसफर करें। रवि ने अपने घर के नाम पर लोन लिया। 11 फरवरी 2022 को डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में 4 हजार 70 हजार रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिय़ा।
यूक्रेन-रशिया युद्ध की वजह से रकम डूबने का दिखाया डर
पुलिस ने बताया कि ठग महावीर पटेल ने रवि को दोबारा कॉल किया। यूक्रेन और एशिया की लड़ाई की वजह से इनवेस्ट रकम डूब जाएगी। दूसरा ठग गौतम वाधवानी ने मोबाईल 9081065817 से कॉल किया। उसने कहा कि खाता माइनस में चला गया। डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में इन्वेस्ट किया है वह डूब जाएगी और तभी वापस मिलेगी जब, मेरे द्वारा फिर से रकम 3 लाख रुपए डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी के कन्वर्टेड खाते में डाला जाएगा और यह आश्वासन दिया कि आपके जितने भी पैसे आपने डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में अब तक ट्रांसफर किए हैं। 20 मार्च 2022 को 20 प्रतिशत लाभ के साथ आपके सेंविंग खाते में दे दिया जाएगा। 
मां के जेवरात भी रख दिए गिरवी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पूरा पैसा पाने की लालच में ठगों की बातों में फसता गया। अपनी मां के गहने मुथूट फायनेंस में गिरवी रखा। 26 फरवरी 2022 को डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी के कन्वर्टेड अकाउंट में भेज दिया। लेकिन अब तक कंपनी की ओर से कोई राशि नहीं मिली। साथ ही उसके मोबाइल को ब्लाक लिस्ट में डाल दिया गया। डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी के ऑफिस 93 धान मिल रोड, डक्टर अंबेडकर कलोनी, पकेट डी, छतरपुर हिल्स न्यू दिल्ली में पहुंचा तो इस नाम की कोई ऑफिस वहां नहीं मिला। तब उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी शिवांश कुमार, महावीर पटेल और गौतम वाधवानी की तलाश कर रही है।