दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला में युवाओं का नशा परोसने के व्यवसाय में सक्रिय कारोबारियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस द्वारा अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी अभियान के तहत नशे के कारोबार में लिप्त दो युवकों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। जामुल थाना क्षेत्र से पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से 2000 से अधिक नशे के उपयोग में आने वाली टेबलेट बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि जामुल बोगदापुलिया के पास दो युवक नशीली गोलियों के विक्रय के उद्देश्य से खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर युवकों को कब्जे में लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से अल्फाजोलम डिटीक्लोमीन नामक दवाई कुल 2012 नग बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी कैंप 2 भिलाई निवासी राहुल श्रीवास्तव (32 वर्ष) तथा मुकुट नगर दुर्ग निवासी शैलभ शर्मा (45 वर्ष) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/22 ख के तहत कार्रवाई की गई है।
