रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में चोरों को हौसले इतने बुलंद है कि यहांशासकीय निवास भी सुरक्षित नहीं रह गए है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। जहां चोरों ने सांसद रामविचार नेताम के घर से सोने चांदी के जेवरात सहित 2 नग हीरे के अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
चोरों ने इस घटना को अंजाम होली पर्व पर 18 मार्च की दरमियानी रात को दिया। शुक्रवार 18 मार्च की रात गांधीचौक स्थिति रामविचार नेताम के शासकीय आवास का मुख्य दरवाजा बाहर से लॉक था। अंदर के दरवाजो पर भी ताला लगा हुआ था। सुरक्षा गार्ड मकान से लगे गार्ड रूम में सो रहे थे। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
चोरों ने अंदर रखा सारा सामान भी इधर-उधर फेंक दिया था। पुलिस का मानना है कि चोर बंगले के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का जहां सरकारी बंगला है, वह इलाका शहर का वीवीआईपी जोन है। सांसद के सरकारी बंगले के पीछे एडिशनल एसपी का आवास है। जबकि पास में ही एसडीएम, एसपी और जज का भी बंगला है। कुछ मीटर की दूरी पर सर्किट हाउस है। इस वारदात के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
