दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के पोटियाकला क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने की मांग क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा की गई है। इस मांग को लेकर आज शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेंद्र साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस मांग का निराकरण जल्द किए जाने का विश्वास मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को दिलाया है।
दुर्ग नगर निगम के पार्षद दीपक साहू, अनूप चदंनिया, ज्ञानदास बंजारे ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके भिलाई 3 निवास में मुलाक़ात की। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिसमें पोटियाकला क्षेत्र में अंग्रेज़ी स्कूल प्रारंभ किए जाने की मांग की गई है । पार्षदों ने कहा कि इस क्षेत्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ होने से वार्ड क्रमांक 43. 50 51. 52. 53. 54. एवं 55 के छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। साथ ही उन्होंने वार्ड नंबर 50 में स्थित शमशान घाट में बाउंड्रीवाल पहुँच मार्ग निर्माण, बैठक व्यवस्था एवं पेयजल हेतु राशि प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। इन मांगों का मुख्यमंत्री ने जनहित में जल्द स्वीकृत करने का आश्वासन पार्षदों को दिया। पार्षद के साथ पुष्पेन्द्र साहू, राकेश सिन्हा, अहमद चौहान भी उपस्थित रहे।
