रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ के लिए भर्ती संबंधित विज्ञापन जारी किया गया है। सीजीपीएससी इसके लिए कुल 458 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर पास होना चाहिए। साथ ही डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या किसी राज्य के मेडिकल काउंसिल में पंजीयन रहना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 25 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष है। जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को उम्र में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग को सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण के हिसाब से उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उम्र की तिथि का निर्धारण एक जनवरी 2022 के आधार पर किया जाएगा।
सीजीपीएससी में चिकित्सा विशेषज्ञ की निकाली गई भर्ती की ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च 2022 से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है। उम्मीदवार 27 अप्रैल 2022 से 1 मई 2022 तक आवेदन में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।
इस तरह करें आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in को खोल, होम पेज पर मेडिकल स्पेशलिस्ट भर्ती से जुड़े लिंक को खोलना होगा। जिसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना होगा। अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई समस्त जानकारी भरना अनिवार्य होगा। आवेदन में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे। जिसके बाद शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर देंगे। आप का ऑनलाइन आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।
