रंग में न पड़े भंग इसलिए पुलिस प्रशासन सतर्क, उपद्रवियों को समझाइश देने किया गया फ्लैग मार्च

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। उमंग के पर्व होली के रंग में भंग न पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है। एसएसपी बीएन मीणा के निर्देशन में शान्ति व कानून व्यवस्था कायम रखने और असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें 15 से अधिक राजपत्रित अधिकारी एवं 400 से अधिक जवानों द्वारा पुलिस लाइन दुर्ग से रूट मार्च शुरू किया गया।

फ्लैग मार्च शहरी क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके से शुरु हुआ। इसके बाद, पटेल चौक से इंदिरा मार्केट, ग्रीन चौक, मोहन नगर थाना के सामने से , राजेंद्र प्रसाद चौक, महाराजा चौक से जेल तिराहा से हुडको से सेक्टर 9 से सेंट्रल एवेन्यू मुर्गा चौक से छावनी चौक से हाउसिंग बोर्ड से कालीबाड़ी से रामलू चौक से शांति विजय चौक से गौरव पथ से गदा चौक से अवंती बाई चौक से मॉल चौक से स्मृति नगर से बोगदा पुलिया से नेहरू नगर चौक से सुपेला थाना से फरीदनगर से गदा चौक से सुपेला बस्ती से परदेसी चौक से साक्षरता चौक से 18 नंबर रोड से सुपेला चौक से भारत माता चौक से जलेबी चौक से लिंक रोड चौक से दीपक स्पोर्ट्स मोड से शीतला मंदिर से गणेश चौक से मिलन चौक से नंदनी रोड से केनाल रोड से शिवालाय रोड से बालक नाथ मंदिर से अंडा चौक सुभाष चौक से केनाल रोड से डबरा पारा से थाना भिलाई 3 जिला में समाप्त किया गया। इसके अलावा जिला दुर्ग के अलग-अलग अनुविभागों में विभागवार भी फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर अपने घरों में रहकर पर्व को शांति व्यवस्था बनाए रखने की और त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाए जाने की अपील की गई। यदि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगा तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देने की बात बताई गई।
शहरी फ्लैग मार्च का नेतृत्व एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव एवं ग्रामीण फ्लैग मार्च का नेतृत्व एएसपी रूरल अनंत कुमार द्वारा किया गया। प्रशासन से भिलाई नगर निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे, एसडीएम विनय पोयम, एसडीएम मुकेश रावटे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा एएसपी ट्रेफिक कविलास टंडन, सीएसपी दुर्ग जितेंद्र यादव, सीएसपी भिलाई नगर राकेश जोशी, सीएसपी भिलाई 3 विश्वास चंद्राकर, सीएसपी छावनी कौशलेंद्र पटेल, डीएसपी हेडक्वार्टर अभिषेक झा, डीएसपी संजय पुंढीर, एसडीओपी पाटन देवांश राठौर, लाइन डीएसपी निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार दुर्ग सहित समस्त थाना प्रभारी एवं जवान फ्लैग मार्च में शामिल रहे।