आपरेशन मुक्ति : पुलिस ने किया मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के कारोबार का पर्दाफाश, युवती सहित पांच गिरफ्तार

भिलाई (छत्तीसगढ़)। एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर प्रारंभ अभियान मुक्ति के तहत नारकोटिक सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी। सेल व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर की आड़ से संचालित नशे के कारोबार का खुलासा किया है। मामले शामिल मेडिकल स्टोर के संचालक के साथ एक युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्त में लिया गया है। आरोपियों के कब्जें से 67 रूपए से अधिक की नशीली दवाओं को जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

मामला खुर्सीपार क्षेत्र का है। नारकोटिक सेल को सूचना मिली थी कि न्यू खुर्सीपार के श्याम मेडिकल स्टोर के माध्यम से नशे का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा मौके की घेराबंदी की गई। रात करीबन 08:30 बजे एक रेड ब्लैक कलर की होण्डा ड्रीम मोटर सायकल क्रमांक CG 07 AT 4209 में सवार दो व्यक्ति वहाँ पर आये और तभी एक महिला भी चुनरी से अपना मुंह बांधे हुये वहाँ पर आई। कुछ देर पश्चात श्याम मेडिकल स्टोर का संचालक अजय अग्रवाल अपने दुकान से बारी – बारी से 4 पुट्ठे के कार्टून दुकान से बाहर निकाला और मोटर सायकल में आये हुये दोनों युवक तथा महिला को कार्टून में रखे नशीले टेबलेट व कैप्सूल के डिब्बे दिया व बदले में पैसा भी लिया। इसी दौरान पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। नशीले टेबलेट एवं कैप्सूल की भारी मात्रा में खरीदी बिक्री करने के आरोप में श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक अजय अग्रवाल मोटर सायकल में आये हुये जवाहर नगर भिलाई निवासी राकेश वर्मा व स्टेशन मरोदा निवासी जग्गु उर्फ जागेश्वर निषाद एवं कृष्णा नगर सुपेला निवासी महिला शफक बानो को गिरफ्त में ले लिया गया। आरोपियों के कब्जें से 67056 नग नशीले टेबलेट एवं कैप्सूल व खरीदी बिक्री की नगदी रकम 24 हजार रूपये बरामद की गई। इस मामले में शामिल एमआर नितिन सिम्मी को भी ओम सोसायटी सुन्दर नगर रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। नशीली दवाईयों के स्त्रोत के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस की प्राप्त हुई है जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
नशे के इस कारोबार का खुलासा करने में औषधी निरीक्षक बृजराज सिंह , सिविल टीम नारकोटिक्स सेल से एएसआई शमित मिश्रा, कांस्टेबल अरविन्द्र मिश्रा, सत्येन्द्र मढरिया, एवन बंछोर, थाना खुर्सीपार से एसआई सतीश साहू , महिला हेड कांस्टेबल एलिजाबेथ, कांस्टेबल राकेश अन्ना, दीपक सिंह , महिला कांस्टेबल तोषी गोस्वामी की सक्रिय भूमिका रही।