45 हजार की नशीली दवाईयों के साथ पकड़ाए मोनू एवं राजा, मोहन नगर पुलिस व नारकोटिक्स सेल की संयुक्त कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहन नगर थाना पुलिस व नारकोटिक्स सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने युवाओं को नशे का सामना मुहैया कराने वाले दो आरोपियों को अपने कब्जे में लिया है। आरोपी युवकों के कब्जें से भारी मात्रा में नशे के लिए उपयोग में आने वाली दवाइयों को जब्त किया गया है। जिनकी बाजार मूल्य में कीमत 45 हजार रुपए से अधिक आंकी गई है।

पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिली थी कि तालपुरी एवं तकियापारा दुर्ग निवासी जसपाल उर्फ सोनू सिंह एवं सोहेल सोलंकी ओव्हर ब्रिज के नीचे बरगद पेड के पास सिकोला भाठा में नीला एवं खाकी रंग के कार्टून को लेकर घूम रहे हैं। इन कार्टून में नशे के उपयोग में आने वाली टेबलेट एवं कैप्सूल मौजूद हैं। जिन्हें नशे के शिकार युवाओं को बेचा जा रहा है।
सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और सीएसपी जितेन्द्र कुमार यादव ने मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। टीम ने मौके पर पहुंच कर मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्तियों को घेराबंदी कर कब्जें में लिया गया। पुलिस के हत्थे चढ़े युवाओं में से एक युवक ने अपना नाम जसपाल उर्फ सोनू सिंह (39) निवासी परिजात कॉलोनी तालपुरी तथा दूसरे ने सोहेल सोलंकी उर्फ मोनू (23) निवासी तकियापारा बताया। उनके पास मौजूद कार्टून की तलाशी लिए जाने पर नीले रंग कार्टून के अंदर नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल के डिब्बे बरामद हुए। आरोपियों के कब्जे से नशीली दवा RLAM 0.5 का 09 बॉक्स में कुल 5385 नग टेबलेट कीमती करीब 11,488 रूपये तथा नशीला कैप्सूल SPAS-TRANCAN PLUS 36 बॉक्स कुल 5184 नग कैप्सूल कीमती करीब 33,696 रूपये जुमला कीमती करीब 45,184 रूपये को समक्ष गयाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस ने कर लिया । आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22 (ख) के तहत कार्रवाई की गई है।
नशे के कारोबारियों को गिरफ्त में लेने में मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा, इंस्पेक्टर  गौरव तिवारी, एसआई व्यास सिंह परमार, एएसआई किरेन्द्र सिंह,  हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर बंजीर, कांस्टेबल विक्रांत यदु, अमर सिंह, क्रान्ति शर्मा, सनत भारती राकेश नेताम, जावेद खान, धिरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू , अभिषेक यादव, सचिन सिंह एवं औषधी निरीक्षक आस्था वर्मा की विशेष भूमिका रही।