मिशन इंद्रधनुष 4.0 : पहले चरण में 0 से 2 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का किया गया टीकाकरण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला में मिशन इंद्रधनुष 4.0 का पहला चरण आज संपन्न हुआ। जिसमें 0 से 2 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं का विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। अभियान की शुरुआत विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति में हुआ। जिसमें विभाग से डाॅ. सी.बी.एस. बंजारे जिला जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. आर. के. मल्होत्रा शिशु रोग विशेषज्ञ, दिल्ली हेल्थ मिनिस्ट्री से डाॅ. चन्द्रकांत मोघे, डब्ल्यूएचओ. से डाॅ. अनुप कुमार चंभारे, युनिसेफ से निशा सोनी, सिटी प्रोग्राम मैनेजर संजीव दुबे, जीवन दीप समिति से दीलिप ठाकुर, जिला टीकाकरण केंद्र से मीना यादव एवं एएनएम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समस्त टीकाकरण स्टाॅफ उपस्थित रहे।

कलेक्टर जिला दुर्ग डाॅ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर, डाॅ.सी.बी.एस. बंजारे जिला टीकाकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में कोविड-19 महामारी दौरान टीकाकरण कार्यक्रम के कवरेज के सुदृणीकरण हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष 2022 अभियान जिला में चलाया जा रहा है।
अभियान की जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्तर से खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, बीईटीओ सुपरवाइजर द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर माॅनीटरिंग की जायेगी। अभियान 03 राउण्ड में 07 दिन कार्य दिवस में प्रथम राउण्ड 07 फरवरी, द्वितीय राउण्ड 07 मार्च, तृतीय राउण्ड 04 अप्रेल को होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.ठाकुर ने आम जनता से अपील की है कि 0 से लेकर 02 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण के साथ-साथ सघन मिशन इन्द्रधनुष का उद्देश्य ड्राप-आउट एवं लेफ्ट-आउट बच्चों को टीकाकरण के लिए बच्चों को अपने नजदीक टीकाकरण केंद्र में भेजें।