मुंबई। देश की मशहूर गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर को रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के देशवासियों ने नम आंखों व भारी हृदय से अंतिम बिदाई दी। उनके भतीजे आदित्य ने मुखाग्नि दी। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर तिरंगे से लपेटा गया और सशत्र सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। अंतिम संस्कार में पीएम मोदी भी मौजूद रहे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान समेत तमाम हस्तियां भी अंतिस संस्कार में शामिल हुईं।
उनके निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर देश-विदेश के लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मुंबई नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि दाह संस्कार की प्रक्रिया के लिए पार्क के लगभग 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र को बंद कर दिया गया था। महान गायक के अंतिम संस्कार को देखने के लिए लोग दोपहर 1 बजे से पार्क में पहुंचने लगे थे।
