दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लावारिस बाइक को जब्त करने के मामले में पत्रकार बनकर पुलिस को फोन पर धमकी देना एक युवक को काफी भारी पड़ा है। इस फोन काल की बदौलत पुलिस ने न सिर्फ बुलेट मोटर साइकिल की चोरी की वारदात का खुलासा किया, बल्कि साथ में कथित पत्रकार की इस चोरी में संलिप्तता का भी खुलासा किया। मामले में पुलिस ने कथित पत्रकार सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से चोरी गई बुलेट मोटर साइकिल को बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने बेटरी चोरी के एक अलग मामले का भी खुलासा किया है।
मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। 3 फरवरी की रात चिकन बिरियानी सेंटर के सामने से बुलेट मोटर साइकिल क्र. सीजी 07-सीसी-2136 चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस में बुलेट मालिक शेख इस्माइल ने की थी। चोरी की इस वारदात की पड़ताल पुलिस कर ही रही थी कि खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पत्रकार बतातें हुए, पैट्रोलिंग टीम द्वारा जब्त की गई लावारिस स्प्लेंडर मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ की और धमकाने का प्रयास किया। स्प्लेंडर बाइक को पुलिस ने बेटरी चोरी के मामले में जब्त किया गया था। इस संबंध में कॉल आने पर पुलिस को संदेह हुआ और कथित पत्रकार की मोबाइल नंबर के आधार पर पतासाजी की गई। वहीं बुलेट चोरी के आसपास के क्षेत्र के सीसी टीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें दो युवक बुलेट मोटर साइकिल ले जाते दिखे। कथित पत्रकार से पूछताछ में इस चोरी की इस वारदात का खुलासा हुआ। आरोपी अखलोरडीह (सरसपुरा) निवासी यशराज हंस (20 वर्ष) ने अपने साथी अभिषेक सिंह (25 वर्ष) के साथ बुलेट चोरी करना स्वीकार लिया। मोटर साइकिल को आरोपियों द्वारा बीहार ले जाने की योजना थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से मोटर साइकिल बरामद कर ली है।

वहीं बरामद लावारिस स्प्लेंडर बाइक के आधार पर पुलिस ने बेटरी चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। बेटरी चोरी के आरोप में भिलाई – 3 निवासी प्रभजीत सिंह (19 वर्ष) को नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई दोनों बेटरी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
