जाति-धर्म के बाद अब अमीर-गरीब के नाम पर भाजपा बांट रही देश को, राहुल गांधी के बयान से बौखलाए भाजपाई : राजेंद्र साहू

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान से भाजपा की दोमुंही नीति का पर्दाफाश होने के कारण भाजपा नेता बौखला गए हैं और राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। राजेंद्र ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हमेशा से जाति-धर्म के आधार पर देश को बांटने की राजनीति की है। केंद्र में सत्ता मिलने के बाद भाजपा ने अब जाति-धर्म के साथ ही देश को अमीर और गरीब के नाम पर बांटना शुरू कर दिया है।

राजेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट बयान दिया है कि बीजेपी देश को दो भागों में बांटने का काम कर रही है। राहुल गांधी का इशारा साफ है। भाजपा की केंद्र सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है जबकि गरीबों को और ज्यादा गरीब बनाया जा रहा है। राहुल गांधी ने इसी आधार पर देश को दो भागों में बांटने संबंधी बयान दिया है, जिसे भाजपा नेता तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।
राजेंद्र ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने औद्योगिक घरानों और पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया है। वहीं किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के हित में कोई फैसला नहीं किया। किसानों को उनकी उपज का सही दाम तक नहीं दिया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने वाले सांसदों, विधायकों को संरक्षण दिया जा रहा है। भाजपा सरकार अमीरों को बढ़ावा देकर अन्य वर्गों को दबाने-कुचलने का प्रयास कर रही है।
राजेंद्र ने कहा कि जिस तरह पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के हजारों करोड़ के लोन माफ किये जा रहे हैं और तमाम रियायतें दी जा रही है, वैसी रियायतें गरीबों, मजदूरों, किसानों और बेरोजगार युवाओं को नहीं मिल रही हैं। केंद्र सरकार के साढ़े सात साल के कार्यकाल में भाजपा देश चलाने में पूरी तरह विफल रहने के बाद भाजपा नेता राहुल गांधी के बयान को जानबूझकर विवादित बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
राजेंद्र ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार गरीबों का हित नहीं चाहती। किसानों की आय दुगुना नहीं करना चाहती। युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते। महिलाओं को सुरक्षा नहीं देना चाहते। पिछले साढ़े सात साल से लगातार वादाखिलाफी करने और देश की जनता को झांसा देने वाले भाजपा नेताओं को ऐसे बयानों से कोई फायदा नहीं होगा। आम जनता भाजपा की झांसा देने वाली राजनीति को अच्छी तरह समझ चुकी है।