दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अवैध गांजा की तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जें से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी मोटर साइकिल के माध्यम से गांजा को भिलाई लेकर आ रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धमधा की ओर से खम्हरिया मार्ग होते हुये मोटर सायकल हीरो होण्डा क्रमांक सीजी07-एलएच-5853 से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को लेकर भिलाई की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम खम्हरिया के शीतला मंदिर के पास नाकेबंदी कर मोटर साइकिल को रोका। तलाशी लिए जाने पर एक जूठ के बोरे में कुल पांच बण्डल मादक पदार्थ गांजा मिला। वजन करने पर कुल 10 किलोग्राम निकला। जिसकी बाजार कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा के साथ परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया। मामले में गांजा तस्करी के आरोपी जेवरा सीरसा निवासी संतोष देवार (28 वर्ष) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा 20 ( ख ) कर गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में एसआई बलदाउ चन्द्रकार एएसआई राघवेन्द्र सिंह कांस्टेबल जयनारायण यादव , आशीष , संजीव ओझा चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला की भूमिका सराहनीय रही।
