युवक से स्कूटी व मोबाइल की लूट करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दोनों को भेजा गया जेल

भिलाई (छत्तीसगढ़)। भिलाई नगर सेक्टर 6 में बुधवार की रात हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। 19 साल के युवक से मारपीट कर उसकी स्कूटी होंडा ग्रेजिया, मोबाइल फोन व 500 रूपए छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर उनके कब्जें से लूट किए गए सामन को बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।

घटना रिपोर्ट सेक्टर 5 निवासी पी. आदित्य ने भिलाई नगर थाना में दर्ज कराई थी। पीडित ने शिकायत में बताया था कि 2 फरवरी की रात लगभग 11.30 बजे सेक्टर 06 सी मार्केट के पास आरोपी मोहम्मद हमीद (21 वर्ष) एवं श्रवण मंडल (26 वर्ष) ने मारपीट करते हुये उससे स्कूटी होंडा ग्रेजिया वाहन क्र . सीजी 07 बीयू 8187 एवं एक विवो वाय 12 कंपनी का मोबाईल व जेब मे रखे नगदी रकम 500 रुपये को लूटकर लिए। शिकायत के आधार पर भिलाई नगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की थी। पड़ताल में में सेक्टर 6 सांई मंदिर के पास निवासी मोहम्मद हमीद एवं श्रवण मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों युवकों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जें से स्कूटी होंडा ग्रेजिया , मोबाईल विवो कंपनी का एवं नगदी रकम 500 रुपये को बरामद कर लिए गए हैं।