रायपुर (छत्तीसगढ़)। नक्सलियों द्वारा सुकमा में लूटी गई एलपीजी सिलेंडर से भरी पिकअप को सीआरपीएफ व डीआरजी के जवानों ने बरामद कर लिया है। देर रात जवानों ने ऑपरेशन चलाया। इसके बाद पिकअप कोर नक्सल क्षेत्र के जंगल से बरामद हो गई। पिकअप की क्लच प्लेट टूट गई थी। ऐसे में आशंका है कि पिकअप नहीं ले जा पाने के कारण नक्सली उसे छोड़कर चले गए। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि सोमवार को नक्सलियों ने घरेलू गैस से भरे सिलेंडर सोमवार को लूट लिए थे। यह सिलेंडर भेज्जी कैंप में वितरण के लिए एक पिकअप में लेकर ड्राइवर रवि और हेल्पर अजय कोंटा से निकले थे। गोरखा और कोताचेरु के पास नक्सलियों ने घेरकर पिकअप रुकवा ली। इसके बाद दोनों को नीचे उतारकर मारपीटा और मोबाइल छीन लिए। साथ ही दोबारा जवानों को सिलेंडर सप्लाई नहीं करने की धमकी देकर भगा दिया।
इसके बाद सीआरपीएफ 129 बटालियन को पिकअप के जंगल में होने की सूचना मिली। डीआरजी जवानों के साथ मिलकर कोट्टचेरु व गोरखा सीआरपीएफ जवानों ने देर रात ऑपरेशन चलाया। नक्सलियों ने चिंतागुफा के आगे ग्राम नागाराम के पास जंगलो में पिकअप को छिपाया था। जवानों ने रात करीब 10 बजे पिकअप बरामद कर ली। वाहन चलाने की स्थिति में नहीं था। इसके चलते उसे ट्रेक्टर से टोचन कर इंजरम कैंप लाया गया। पिकअप में 48 भरे हुए और 12 खाली सिलेंडर थे। सभी बरामद हो गए हैं।
