भोपाल (मध्य प्रदेश)। एमपी की राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके के बसई गांव स्थित गौशाला में बड़े पैमाने में गायों की मौत का मामला सामने आया है। गौशाला के आसपास जगह-जगह मृत गायों के शव और कंकाल मिले हैं। एक गड्ढा भी शव से भरा मिला है। सूचना के बाद पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बताया गया है कि शनिवार-रविवार की रात आठ गायों की मौत हुई थी। इसकी जानकारी लेने लोग मौके पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में गायों के मौत का मामला उजागर हुआ। लोगों का आरोप है कि गौशाला प्रबंधक निर्मला शांडिल्य की लापरवाही से गौवंश की मौत हुई है।
रविवार को जांच के दौरान गौशाला में बने कुएं में 20 गायों के शव मिले हैं। लगभग 60 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में पड़े मिले हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए। कलेक्टर ने तत्काल कारवाई करते हुए निर्मला शांडिल्य से गौशाला का संचालन छीन लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। गौशाला का प्रबंधन अब खुद भोपाल प्रशासन करेगा।
