दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला की अंडा पुलिस ने स्कार्पियो के माध्यम से भेड़ बकरियों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को कब्जे में लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने दुर्ग के अलावा कवर्धा क्षेत्र से भेड़ व बकरियों की चोरी किए जाने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जें से 14 नग भेड बकरियां बरामद कर वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो को जब्त कर लिया है।
अंडा पुलिस थाना में 17-18 जनवरी की दरम्यानी रात 13 नग भेड व एक बकरी के चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। यह चोरी पुरानी बस्ती निकुम से हुई थी। पुलिस ने धारा 457,380 अपराध पंजीबद्ध कर पड़ताल प्रारंभ की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बद्री नारायण मीणा के निर्देशानुसार तथा एएसपी रूरल अंनत साहू, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को अत्यावश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल ग्राम निकुम आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबंध में आसपास ग्रामीणों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपीगणों की सघन पता तलाश प्रारंभ की गई। जिसके आधार पर अरुण कुमार उर्फ छोटू धृतलहरे (28 वर्ष), भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश पिता साधराम जोशी (25 वर्ष) निवासी भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन झोपड़ पट्टी तथा मोहम्मद इशाक (28 वर्ष) निवासी भिलाई 03 विश्व बैंक कालोनी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी गणों के कब्जे से थाना अंडा क्षेत्र अंतर्गत में चोरी गया कुल 14 नग भेड़ बकरी को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी 07 बीडी 9580 स्कार्पियो को बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी द्वारा कवर्धा जिला के पिपरिया से 10 नग बकरी भसानी कला से 12 नग बकरी एवं बोडेला क्षेत्र मे भी बकरी चोरी किये तथा पाटन क्षेत्र के ग्राम आमापेंड्री में 10 नग बकरी चोरी किए जाने का भी खुलासा किया है। इसी मामले में 457, 380, 411 के तहत आरोपी राजा शेख को भी गिरफ्तार किया गया है।
भेड़ बकरी चोरी के इस मामले का खुलासा करने में अंडा पुलिस टीआई श्रुति सिंह, एएसआई दिनेश वर्मा, सुंदरलाल नेताम हेड कांस्टेबल कमलेश साहू कांस्टेबल अश्वनी यदु, जी सामुएल, तेजेश्वर साहू, यशवंत ठाकुर, हरीशचंद सिन्हा एवं सिविल टीम चंद्रशेखर सोनी, आकाश तिवारी का विशेष योगदान रहा।
