दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला अधिवक्ता संघ के दो वर्षीय कार्यकाल 2021-23 के चुनाव कार्यक्रम की आज घोषणा कर दी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदान 17 दिसंबर की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिसके बाद कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गणना 18 दिसम्बर व पदाधिकारी के मतों की गणना 19 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से की जाएगी। यह कार्यक्रम मुख्य चुनाव अधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार गुप्ता ने आज दोपहर 3 बजे अधिवक्ताओं की उपस्थित घोषित किया।
उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को दोपहर 3 बजे प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया जिसपर दावा आपत्ति 29 नवम्बर को दोपहर 2 बजे तक किया जा सकेगा दावा आपत्ति रविवार 28 नवम्बर को दोपहर 2 से 4 बजे तक भी किया जा सकेगा 29 नवम्बर को दोपहर 3 बजे दावा आपत्ति का निराकरण किया जाएगा व शाम 5 बजे अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी ,नामांकन फार्म का वितरण 1 से 3 दिसंबर तक दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा,प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन फार्म 4 दिसम्बर से 6 दिसंबर तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे जिसमे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुबह 11 से 12 तक उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी 12:10 से 1 बजे तक सह सचिव व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी 1:10 से 2 बजे तक ग्रंथालय सचिव व क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव के प्रत्याशी 3:10से 4 बजे तक कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी शाम 4:10से 5 बजे तक प्रत्येक दिन नामांकन दाखिल कर सकेंगे ,प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्रों की जांच व स्कूटनी 7 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से की जाएगी व शाम 5 बजे विधिमान्य नामांकन पत्र का प्रकाशन किया जाएगा,8 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक नामांकन वापसी लिए जा सकेंगे, 9 दिसम्बर को शेष बचे विधिमान्य प्रत्याशी की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा जिस पद हेतु मात्र 1 ही नामांकन पत्र जमा होगा उसे 9 दिसम्बर को ही निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा ,अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए नामांकन शुल्क पन्द्रह हजार रुपये,कोषाध्यक्ष, सह सचिव,सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव,ग्रंथालय सचिव पद के लिए दस हजार रुपये,महिला उपाध्यक्ष पद के लिए सात हजार पांच सौ रुपए व कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु पांच हजार रुपए व महिला कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु तीन हजार रुपए निर्धारित किए गए है, वही पुनर्गणना के लिए पच्चीस हजार रुपए निर्धारित किए गए है इस अवधि में समस्त चुनाव कार्यक्रम ग्रंथालय भवन में बनाए गए चुनाव कार्यालय के रूप में सम्पन्न होंगे।
