अस्पताल के चौकीदार निर्ममता से हत्या, पुलिस के कब्जें में 9 संदेही, हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अंजोरा बाईपास पर निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग से पुलिस द्वारा आज सवेरे एक शव बरामद किया गया है। शव बिल्डिंग में तैनात चौकीदार का था। अधेड़ चौकीदार की हत्यारों ने काफी निर्ममता से हत्या की है। गला रेतने के अलावा अपराधियों ने उसके दोनों कान काटने के साथ हथौड़ी से उसका सिर फोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में 9 संदेहियों को अपने कब्जे में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी को मौका-ए-वारदात से कुछ दूरी पर से बरामद कर लिया है। मोहन नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

वारदात को मंगलवार की देर रात अंजाम दिया गया है। अंजोरा बाईपास पर डीमार्ट के पास एक निजी अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य के देखरेख के लिए लगभग 23 दिन पहले रिसाली निवासी सन्नी जान (50 वर्ष) ने चौकीदार के काम पर नियुक्त हुआ था। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के चोरी की नियत से इस वारदात को अंजाम दिए जाने की संभावना से इंकार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक के गले पर चाकू से तीन वार किए गए हैं। वही दोनों कान काट दिए गए हैं। इसके अलावा सिर पर हथौड़ी से दो वार भी किए गए हैं। अधिक रक्तस्राव व संघातिक चोटों से सन्नी जान की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव, सीएसपी जितेन्द्र यादव, मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा ने मौके का मुआयना किया। पड़ताल के दौरान बिल्डिंग के पीछे के हिस्से खुन लगी हथौड़ी पुलिस को मिली है। फिलहाल पुलिस 9 संदेहियों कब्जें में लेकर पूछताछ कर रही है।