रायपुर (छत्तीसगढ़)। नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने अपनी टीम को दुरूस्त करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में हुए विभागीय फेरबदलके तहत प्रदीप गुप्ता व संजीव शुक्ला की पीएचक्यू में वापसी हो गई हैं। वहीं सीनियर अफसर आर के विज को संचालक लोक अभियोजन और संचालक फारेंसिक बनाया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक प्रदीप गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वित्त योजना प्रबंध व तकनीकी सेवाएं,डा.संजीव शुक्ला को उप पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी पुलिस मुख्यालय,आर एन दास को उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष आसूचना शाखा एंटी नक्सल आपरेशन पुलिस मुख्यालय, विनीत खन्ना को उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन पुलिस मुख्यालय का दायित्व सौंपा गया है। यह आदेश गृह विभाग की ओर से आज देर शाम जारी किया गया।
