
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दीपावली पर्व पर राज्य के मुखिया भूपेश बघेल की अपील का असर नागरिकों के साथ अधिकारियों पर नजर आ रहा है। अधिकारी भी बाजार पहुंच कर स्थानीय कारीगरों के सामान की खरीदी कर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसएसपी बीएन मीणा भी आज अपने मातहत अधिकारियों के साथ बाजार पहुंचे और स्थानीय स्तर पर निर्मित गोबर व मिट्टी के दियों की खरीददारी की।
इस दौरान एसएसपी ने नागरिकों से भी स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित सामग्री खरीदने की अपील की। उन्होंने विक्रेताओं से चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी भी ली। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्थानीय विक्रेताओं, कुम्हारों द्वारा मिट्टी से बनाए गए सामानों की खरीददारी करने की अपील की गई है। जिससे प्रेरित होकर एसएसपी मीणा ने इंदिरा मार्केट पहुंचकर स्थानीय विक्रेताओं, कुम्हारों का मनोबल बढ़ाया साथ ही उनसे गोबर/मिट्टी के दिए खरीदें। इस दौरान एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव, एएसपी रूरल अनंत कुमार, एएसपी ट्रेफिक कविलाश टंडन, एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू मीता पवार, सीएसपी जितेंद्र यादव, डीएसपी क्राइम विश्वास चंद्राकर, सीएसपी भिलाई नगर राकेश जोशी, डीएसपी ट्रेफिक गुरजीत सिंह, सीएसपी छावनी कौशलेंद्र पटेल, डीएसपी हेडक्वार्टर अभिषेक झा, डीएसपी नीलेश द्विवेदी सहित थाना प्रभारी दुर्ग, मोहन नगर, पुलगांव ने भी स्थानीय दुकानदारों से मिट्टी/गोबर के लिए खरीद कर उनका मनोबल बढ़ाया।
