दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर का सबसे बड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड इन दिनों आग की चपेट में है। यहां दो दिन से सुलग रही आग से उठने वालें धुआं से आसपास की बस्ती के वासी परेशान है। कचरा जलने से उठने वालें धुयें से मानव स्वास्थ्य को खतरा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं स्थिति पर काबू पाने के लिए निगम प्रशासन की कार्रवाई पत्रव्यवहार तक ही सीमित है। वहीं नगर सेना का फायर ब्रिगेड इस ओर से उदासीन बना हुआ है।
बता दें कि पोटिया बस्ती के समीप नगर निगम का कई वर्षों से ट्रेचिंग ग्राउंड संचालित है। वर्तमान में भी शहर से निकले वालें कचरा को यहां डंप किया जा रहा है। इसके संधारण की जिम्मेदारी निगम के स्वास्थ्य विभाग की है। इस ट्रेचिंग ग्राउंड में पिछले सोमवार की रात आग लग गई थी। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया था। फायर ब्रिगेड दल आग बुझाने की खानापूर्ति कर वापस लौट गया। बताया जा रहा है कि इसके लिए फायर ब्रिगेड की महज एक ही गाड़ी ने एक फेरा लगाकर औपचारिकता पूरी की, लेकिन आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई। आग के लगातार सुलगने की जानकारी मिलने पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा एक बार फिर से नगर सेना के दमकल विभाग को पत्र लिखा है। यहां बता दें कि नगर निगम प्रशासन की स्वयं के स्वामित्व की फायर ब्रिगेड वाहन थी, जिसे कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए वर्ष 2017 में नगर सेना विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद अब निगम को नगर सेना के फायर ब्रिगेड के आश्रित रहना पड़ रहा है।
