दुर्ग (छत्तीसगढ़)। उडीसा से तस्करी कर गांजा लाए जाने के एक और मामले का खुलासा पुलिस ने कि किया है। मामले में उडीसा निवासी दो तस्करों के साथ शहर में गांजा खपाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जें से कुल साढ़े चार किलो गांजा और 4 हजार रुपए की नगदी रकम बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 (ख) तथा 27(क) के तहत कार्रवाई की गई है।
गांजा तस्करी के इस मामले का खुलासा करने में मोहन नगर पुलिस को सफलता मिली है। टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया पुलिस टीम द्वारा धमधा रोड़ स्थित सब्जी गंज मंडी के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान तीन संदेही नजर आए। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने उन्हें दबोच लिया। युवकों के पास मौजूद सामान की तलाशी लिए जाने पर पिट्ठू बेग से लगभग साढ़े तीन किलो का गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी केसिंगा कालाहांडी (उड़ीसा) निवासी शिव शंकर मिश्रा (35 वर्ष) तथा फालगुनी साहू (37 वर्ष) ने यह गांजा बिक्री के लिए उड़ीसा से लाया जाना बताया। वहीं तीसरे आरोपी दुर्ग के शक्ति नगर निवासी श्रवण तिवारी (36 वर्ष) द्वारा इनसे गांजे की खरीदारी करने की बात स्वीकारी। श्रवण के कब्जें से एक किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपियों के कब्जें से गांजा बिक्री से हासिल 4 हजार रुपए की नगदी रकम भी बरामद की गई है। मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) तथा 27(क) के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले का खुलासा करने में टीआई जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में एएसआई प्रमोद सिंह, कांस्टेबल प्रशांत पाटणकर, मनीष अग्निहोत्री, देवव्रत सिंह, नवीन यादव की विशेष भूमिका रही।
