दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर के कातुलबोर्ड में भवन निर्माण के लिए लाई गई रेत में से नरमुंड मिलने का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नरमुंड को अपने कब्जे में ले लिया। नरमुंड के काफी पुराना होने की पुष्टि हुई है।
मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के कातुलबोर्ड में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए ठेकेदार द्वारा रेत मंगाया गया था। रेत को निर्माण स्थल के पास जब शिफ्ट किया जा रहा था, तभी उसमें से नरमुंड मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नरमुंड को अपने कब्जे में ले लिया। पड़ताल में खुलासा हुआ की रेत को धमतरी से नदी के लिलहर घाट से खनन कर लाया गया था। घाट के ठीक ऊपर श्मशानघाट है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि श्मशान से किसी जानवर द्वारा इस मुंड को लाया गया होगा, जो नदी के रेत में दब गई होगी। खनन के दौरान नरमुंड रेत के साथ आ गई होगी।
