दुर्ग (छत्तीसगढ़)। तेज रफ्तार सरकारी वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, लेकिन वाहन को ड्राइव कौन कर रहा था उसका खुलासा पुलिस ने अब तक नहीं किया है। बताया जा रहा है कि वाहन को एक युवती चला रही थी। वाहन किस विभाग के अधिकारी को आवंटित है, इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की पड़ताल कर रही है।
दुर्घटना रविवार रात लगभग 12 बजे अंजोरा पुलिस चौकी अंतर्गत महमरा मोड़ पर घटित हुई। टाटा इंडिका जेस्ट क्रमांक सीजी 02-7498 के चालक ने तेज रफ्तार से बाइक क्रमांक सीजी 07-जे-2983 को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे भिलाई के स्पर्श हास्पिटल में उपचार के लिए रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राजनांदगांव के दामाद पारा निवासी राजेन्द्र यादव (34 वर्ष) के रूप में हुई है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार इंडिका कार को किसी युवती द्वारा चलाए जाने की जानकारी सामने आई है।
