दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस विषय को लेकर कल 21 अक्टूबर की दोपहर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा से अधिवक्ताओं को अवगत कराया गया। बताया गया कि इस वर्ष विभिन्न मदों से एक करोड़ 20 लाख रुपए की आय हुई है। जिससे कोरोना काल में प्रभावित अधिवक्ताओं को सहायता प्रदान करने में संघ ने अपनी भूमिका अदा की। बताया गया कि एक सप्ताह के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
बता दें दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ का पिछला चुनाव माह जुलाई 2019 को संपन्न हुआ था। उस लिहाज़ से वर्तमान में कार्य कर रहे पदाधिकारियो का दो वर्ष का कार्यकाल जून 2021 को समाप्त हो चुका है। विषम परिस्थितियों में कार्यकाल समाप्त होने के 6 माह के अंदर चुनाव कराने का प्रावधान है, लेकिन बीते जून माह में कोरोना काल के कारण चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करना सम्भव नहीं हो सका था। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने पर अधिवक्ता संघ में नए पदाधिकारियो के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
आम सभा को पूर्व अध्यक्ष रमेश शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज मून, अनिल जायसवाल के अलावा एमएस बेग, गौरी चक्रवर्ती, चेतन तिवारी, मोहम्मद अरशद खान सहित अन्य अधिवक्ताओ ने संबोधित कर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रविशंकर सिंह व आभार प्रदर्शन सहसचिव किशोर यादव ने किया इस दौरान संघ के पदाधिकारी प्रकाश धन्डोरे, रविशंकर मानिकपुर, अजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य मंचस्थ थे।
70 लाख से अधिक का कराया फिक्स डिपॉजिट
जिला अधिवक्ता संघ ने आम सभा आयोजित कर सदस्यों के सामने दो वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा, ऑडिट रिपोर्ट संघ के कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि दो वर्ष के कार्यकाल में संघ ने विभिन्न मद से 1करोड़ 20 लाख 21 हजार 4 सौ पच्चीस रुपये की आय प्राप्त हुई हैं। दो वर्ष में विभिन्न मद में 95 लाख 1 हजार 1 सौ उन्न्यासी रुपये खर्च हुए है वर्तमान में संघ के खाते में नगद राशि 9 लाख 46 हजार 662 रुपए व बैक में फिक्स डिपॉजिट 70 लाख 76 हजार 531 रुपए जमा किए गए है। इस अवसर पर दो वर्ष की उपलब्धियो का ब्यौरा अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल ने प्रस्तुत किया अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि दो वर्ष का यह कार्यकाल कोरोना की भेंट चढ़ गया। इस कार्यकाल में सभी पदाधिकारियों के समक्ष कोरोना से बीमार पड़े सदस्यों की सेवा में ही गुजरा है। संघ का हर पदाधिकारी कोरोना काल मे कोई भी सदस्य के बीमार होने की सूचना मिलने पर विषम परिस्थितियों में भी अपनी जान की परवाह किए बिना उनकी सेवा में तत्पर रहा है। हर सम्भव मदद के लिए उस समय पर उनके साथ खड़ा रहा है। उन्होंने बताया इस महामारी में हमने अपने 30 होनहार साथियों को खोया है जो अत्यंत दुःखद है। कोरोना से मृत हुए 30 अधिवक्ता के परिजन को कुल 50 लाख की आर्थिक सहायता के अलावा अन्य सदस्यों को चिकित्सा सहायता राशि संघ ने अपने मद से योजना अंतर्गत प्रदान की है।
आमसभा में रखें गए 7 नए प्रस्ताव
आगामी 2 वर्ष के लिए 7 नए प्रस्ताव की रूपरेखा सदस्यों के सामने सचिव रविशंकर सिंह ने रखी। जिसमे मासिक सदस्यता शुल्क, मेमो, वकालतनामा, पेंशन योजना सहित अन्य मद में 10 रुपये की मामूली वृद्धि का प्रस्ताव लाया गया है। सदस्यों को दी जाने वाली मासिक पेंशन योजना जो 500 रुपये है उसमे 200 रुपये की वृद्धि कर 700 रुपये मासिक पेंशन दिए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिसे अब नए पदाधिकारी लागू कर सकेंगे।
एक सप्ताह में करना होगा मासिक शुल्क जमा
संघ द्वारा निर्णय लेते हुए सभी सदस्यों से एक सप्ताह के अंदर बकाया मासिक शुल्क का भुगतान करने सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। जिन सदस्यों का मासिक शुल्क माह अक्टूबर 2021 तक का पूरा जमा होगा। उन्ही सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा बाकी अपात्र होंगे व चुनाव कार्यक्रम में भाग नही ले सकेंगे। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 1 सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा व दावा आपत्ति आमंत्रित की जाएगी। उसी के साथ ही चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिए जाएंगे जो कि चुनाव तिथि की घोषणा करेंगे।
