कवर्धा विवाद : उत्पात के आरोप में गिरफ्तार सभी आरोपियों को मिली जमानत, कल होंगे दुर्ग जेल से रिहा

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। कवर्धा में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के आरोप में गिरफ्तार सभी आरोपियों को अदालत से जमानत मिल गई है। बता दें इस मामले में इससे पहले 18 आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। कवर्धा अदालत ने आज शेष बचे 59 आरोपियों के जमानत आवेदन स्वीकार करते हुए उन्हें जेल से रिहा किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। देर शाम को रिहाई आदेश जारी होने के कारण बताया जा रहा है कि आरोपियों की जेल से रिहाई कल सुबह हो पाएगी।

बता दें कि कवर्धा में धार्मिक झंडे लगाए जाने के विवाद पर दो गुटों में 3 अक्टूबर को विवाद हो गया था। जिसमें दो पक्षों की ओर से पत्थरबाजी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव निर्मित हो गया था। इस विवाद के विरोध में 5 अक्टूबर को हिंदू संगठनों द्वारा कवर्धा सहित आसपास के क्षेत्रों में उग्र प्रदर्शन किया गया। जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई और कवर्धा जिले में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। इस प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने क्षेत्र में उत्पात मचाकर शांति भंग करने के मामले में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। आरोपियों को कवर्धा जेल से स्थानांतरित कर दुर्ग सेंट्रल जेल में रखा गया है। आरोपियों से मुलाकात करने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी दुर्ग जेल पहुंचे थे उन्होंने राज्य सरकार पर एक तरफा कारवाई करने का आरोप लगाया था।