दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जोमेटो डिलिवरी ब्वाय के साथ लूट की हुई वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है। मामले के तीन आरोपियों को घटना के लगभग 25 दिन बाद गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। तीनों आरोपी मोहन नगर थाना क्षेत्र के निवासी है। उन्होंने वारदात को पुलगांव थाना क्षेत्र में अंजाम दिया था। आरोपी यहां कोटनी एनीकेट घूमने आए थे। वहां से वापसी के दौरान इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के खिलाफ दफा 392 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
लूट की यह वारदात पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोटनी के पास 27 सितंबर को घटित हुई थी। रात लगभग 11 बजे ग्राम कोटनी निवासी पीड़ित दीपक साहू जोमेटो डिलिवरी का काम पूरा कर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान हनुमान मंदिर के पास तीन युवकों ने उसे घेर लिया और डरा धमकाकर उसके पास रखें 2000 रुपए नगदी के साथ रियल मी कंपनी का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पुलगांव थाना में दर्ज कराई गई थी। जिसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शहर के सिकोला बस्ती में रियल मी कंपनी की बिक्री करने के लिए कुछ युवक सौदेबाजी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने उन्हें संदेह के आधार पर पकड़ लिया और पूछताछ में इस वारदात का खुलासा हुआ। लूट के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़े न्यू शांति नगर निवासी प्रद्युमन वर्मा (19 वर्ष), गगन साहू (19 वर्ष), मोहन नगर निवासी पियूष ठाकुर उर्फ भांचा (19 वर्ष) के खिलाफ दफा 392 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के कब्जें से लूट का मोबाइल, 700 रुपए नगद तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।
